Amazon Great Freedom Festival Sale – 2022

Amazon Freedom Sale – 2022

यदि आपने Amazon Prime Day Sale 2022 को मिस कर चुके हैं, तो अब अमेज़ॉन के Freedom Sale के लिए तैयार हो जाइये। जहां आपको अविश्वसनीय छूट वाली कीमतों पर अपने पसंदीदा उत्पाद मिलने वाले है। 6 अगस्त से 10 अगस्त तक amazon.in द्वारा 2022 की Freedom Sale शुरू करने जा रहा है। इस सेल की खास बात यह है की आप पहले आर्डर पर 10% Discount प्राप्त  कर सकते है। अगर आप SBI Credit Card से पेमेंट करते है, तभी यह ऑफर लागु होगा।

हमें नहीं पता कि Amazon Freedom Sale हर साल अमेज़ॉन द्वारा लाया जाता है या नहीं! लेकिन यह निश्चित रूप से ज्ञात है कि यह पिछले साल अगस्त में शुरू किया गया था और इस साल भी 6 अगस्त से शुरू होने वाला है। इन ऑनलाइन बिक्री में हमेशा कुछ विशेष ऑफ़र होते हैं, इसलिए कुछ लोग इसकी प्रतीक्षा कर रहे होते हैं।

Are you Retailer – You may need these products for your office – Shop Now


Amazon freedom sale 2022

Benefits of Amazon Freedom Sale

अमेज़ॉन फ्रीडम सेल 6 अगस्त से 10 अगस्त तक शुरू रहेगा। इस सेल को 15 से 20 अगस्त तक और बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस को अभी समय है।

10% Instant Discount with SBI Credit Card – इस Amazon Great Freedom Festival Sale में SBI credit card के पहला आर्डर करने पर 10% इंस्टेंट छूट मिलेगी। और अन्य सहभागी बैंकों द्वारा भी ऐसे ऑफर लांच किये जाएंगे। 

✔ 6 – 7 अगस्त को Amazon Prime Day सेल शुरू था।  इस दिन HDFC Bank के डेबिट कार्ड से 5000 रूपये तक की खरीदारी पर 10% की छूट दी जा रही थी। साथ ही चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर स्पेशल छूट दी जा रही थी।

✔ आज की फ्रीडम सेल पर SBI क्रेडिट कार्ड से न्यूनतम 5000 रुपये की खरीदारी पर 10% की तत्काल छूट दी जा रही है।

✔ निम्नलिखित प्रोडक्ट्स पर ₹500 का अतिरिक्त कैशबैक -> Baby Products, Books, Amazon Fashion, Beauty, Groceries, Electronics, Kitchen Products,Television (Note – ऑफर का लाभ उठाने के ऑफर पहले Collect करे फिर आर्डर प्लेस करें।)

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment