Snapmint एक बेस्ट ऑनलाइन Credit प्रोवाइडर है, और बिना किसी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करने का कार्य करता है। Snapmint प्लेटफार्म 100% डिजिटल स्वरुप में सेवाएं प्रदान करता है। Snapmint का क्रेडिट लाइन हमेशा ग्राहक के बैंक ट्रांसक्शन और Credit Score पर निर्भर होता है। जितनी अच्छी क्रेडिट स्कोर उतना अधिक लोन की रकम स्नेपमिंट प्रदान करता है।
यह Consumer durable loan के साथ साथ Personal Loan भी प्रदान करता है। Snapmint के Scan and Pay सर्विस के माध्यम से QR Code स्कैन करके भुगतान कर सकते है।
इस लेख में जानेंगे की Snapmint के Scan and Pay का उपयोग कैसे करे ?[cq_vc_materialcard title=”Earn Rs. 200 on first EMI Payment `{`Promocode`}`” titlecolor=”#2d34ef” icon_fontawesome=”fas fa-external-link-alt” link=”url:http%3A%2F%2Fbit.ly%2F2X65M8X|target:_blank|rel:nofollow”]
निचे दी गए लिंक पर क्लिक करके Snapmint App Download करें रजिस्ट्रेशन करते वक्त प्रोमो कोड Nand4391 का उपयोग करके पहला EMI पेमेंट पर Rs. 200 का कैशबैक प्राप्त करें।
Snapmint का Scan and Pay फीचर का उपयोग करने के लिए आपको मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड के सहायता से लॉगिन करे।
लॉगिन करने के बाद लेफ्ट साइड मेनू में SnapUPI – Scan and Pay विकल्प चुने।
[vc_single_image image=”27652″ img_size=”full” alignment=”center”]3. बारकोड स्कैन कर के या फिर डायरेक्ट UPI ID पर भुगतान कर सकते है, अपने सुविधा अनुसार भुगतान करते वक्त दोनों में से कोई एक विकल्प चुने।[vc_single_image image=”27654″ img_size=”full” alignment=”center”]4. UPI ID दर्ज करने के बाद या फिर बारकोड स्कैन करने के बाद अमाउंट दर्ज करे। आपके Credit Score के अनुसार क्रेडिट लिमिट दी जाएगी, उस में से कुछ ही अमाउंट आप स्कैन एंड पे फीचर के उपयोग कर सकते है। मुझे 4000 रूपये की लिमिट मिली थी और मैंने खुद के UPI ID का उपयोग करके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया है।[vc_single_image image=”27655″ img_size=”full” alignment=”center”]5. मैंने eNACH किया हुआ है, इसलिए EMI मेरे बैंक अकाउंट से काटा जायेगा।[vc_single_image image=”27656″ img_size=”full” alignment=”center”]4. इस फीचर के माध्यम से भुगतान करने पर पैसा तुरंत बेनेफिसिरी के बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। ध्यान रहे की UPI ID दर्ज करते वक्त सही आईडी दर्ज करे और स्वयं कन्फर्म करे, क्योंकि Snapmint के इस फीचर में UPI ID वेरिफिकेशन नहीं होता।[vc_single_image image=”27657″ img_size=”full” alignment=”center”]
We use cookies to enhance your browsing experience and analyze our traffic.
By clicking "Accept", you consent to our use of cookies. Read our
Privacy Policy
and Cookie Policy
to learn more.