Banking And Finance

What is UPI – Unified Payment Interface? / UPI क्या है?

What is UPI – Unified Payment Interface?

यूपीआई (UPI) यानी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) पैसे भेजने का एक सिस्टम है। अभी तक NEFT, RTGS और IMPS जैसे सिस्टम के जरिए पैसा भेजा जाता रहा है। यूपीआई इनसे advanced method है। इस payment system को इस तरह से बनाया गया है कि आम लोग भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें।

मोबाइल नंबर पर आधारित | UPI is Based on Mobile Number

यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम – मोबाइल नंबर पर आधारित है। यूपीआई पेमेंट सिस्टम आपके मोबाइल नंबर के जरिए आपके खाते की जानकारी लेता है। इस नंबर के जरिए ये Insure करता है कि सही आदमी ही अपने बैंक अकाउंट से जुड़े। आप जानते ही होंगे कि आजकल सभी बैंक ग्राहकों से उनका मोबाइल नंबर मांगते हैं। यही नंबर उनके खाते से लिंक हो जाता है। यूपीआई इसी लिंक्ड मोबाइल के जरिए आपके खाते की जानकारी जुटाता है। इसका मतलब ये भी है कि अगर आपने बैंक में अपना मोबाइल नंबर नहीं दिया है तो यूपीआई का फायदा नहीं ले पाएंगे। इतना ही नहीं अगर आप अपने स्मार्टफोन से अपना सिम निकाल लेंगे तो भी ये एप काम नहीं करेगा।

मोबाइल एप्लीकेशन से फंड ट्रांसफर | Fund Transfer through Mobile Application

वैसे तो यूपीआई सिस्टम फीचर फोन पर भी काम करता है लेकिन इसे मोबाइल एप के लिए बनाया गया है। इसको डेवलप करने वाली संस्था NPCI ने किसी भी मोबाइल एप को इस सिस्टम से जुड़ने की छूट दी है। बशर्ते कि वो एप किसी बैंक से जुड़ा हो और NPCI की शर्तें पूरी करता हो। आज की तारीख में ढेरों यूपीआई एप हैं इनमें से कुछ बैंकों के हैं और कुछ बैंकों से जुड़ी थर्ड पार्टी के हैं। PhonePe और Google Pay भी यूपीआई पर आधारित हैं और इसके लिए इन्होने दूसरे बैंकों से करार किया है। पेटीएम का तो अपना बैंक है।

यूपीआई को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट से जुड़ा होना जरूरी है। फिलहाल यूपीआई एप एन्ड्रॉएड और आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही बनाया गया है।

यह भी पढ़े : What is Mobikwik Wallet?

Banking with UPI

भारत के सभी नॅशनलिज़्ड बैंक्स UPI सर्विस प्रदान करते है। यहाँ तक की, बैंक्स ने खुद की UPI ऍप्लिकेशन्स भी लॉन्च की है। जिससे बैंकिंग और भी आसान हो गया है।

भारत सरकारने भी UPI को बढ़ावा देने के लिए भिम अप्प लांच किया है।

What is a Virtual Payment Address (VPA)?

UPI का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को अपनी पसंद का वर्चुअल भुगतान पता (VPA) बनाने और इसे किसी भी बैंक खाते से लिंक करने की आवश्यकता होती हैं। VPA उनके वित्तीय पते के रूप में कार्य करता है और उपयोगकर्ताओं को धन भेजने या प्राप्त करने के लिए लाभार्थी खाता संख्या, IFSC कोड या नेट बैंकिंग यूजर आईडी / पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़े : What is VPA in UPI – Hindi

UPI Charges

Axis bank और Mahindra Kotak बैंक, इन बैंकों ने सभी ग्राहकों को नोटिफिकेशन जारी करके बताया की १ अप्रैल २०२० से UPI लेनदेन पर ₹2.5 से ₹5 तक चार्जेस लेने का ऐलान किया है। यदि एक महीने में 20 से अधिक UPI ट्रांसक्शन करते है, तो ही यह चार्जेस देना होगा। २० ट्रांसक्शन्स तक UPI से बिना किसी खर्चे के सेंड या रिसीव कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए यह लेख अवश्य पढ़े : UPI Charges Rs. 5 After 20 Transaction a Month

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button