Paynearby Referral Code 2023 – Rs.200 OFF

Paynearby ka Referral Code 2022

Paynearby ka Referral Code : अधिक से अधिक रिटेलर्स को अपने नेटवर्क में जोड़ने के लिए Paynearby ने Referral कैंपेन चालू कीया है। जब एक Paynearby retailer नए रिटेलर को पेनियरबॉय बारे में बताता है, जो इससे जुड़ना चाहता है, तब पुराने रिटेलर का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग Referral Code के स्वरुप में किया जाता है। नए रिटेलर के पंजीकरण के बाद एक्टिवेशन Price में Rs. 200 रूपये तक की छूट मिल जाती है।

What is Paynearby?

यदि आप भी Paynearby के साथ जुड़कर एक Mini Bank – Aadhar CSP चालक बनना चाहते है, तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करे Paynearby App Download करे और रजिस्ट्रेशन करते वक्त हमारा रेफरल कोड 9422030311 का उपयोग करके आकर्षक छूट प्राप्त करें।

इसे भी पढ़े : Shiprocket referral code

Paynearby Referral Code का इस्तेमाल कब कर सकते है?

Rs. 200 रूपये का डिस्काउंट पाना चाहते है, तो Paynearby के साथ Registration करते वक्त Referral Code – 9422030311 का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप रजिस्ट्रेशन करते वक्त रेफरल कोड का उपयोग नहीं करते है तो, रजिस्ट्रेशन के बाद इसे यूज़ नहीं कर पाएंगे और नाही आपको Rs. 200 का डिस्काउंट मिलेगा। इसलिए ध्यान रहे, की आप रजिस्ट्रेशन करते वक्त ही referral code को प्रविष्ट करें।

इसे भी पढ़े :

Paynearby Ka Referral Code

एक बार Paynearby App के रजिस्ट्रेशन कलर लेते है और आपको अप्रूवल ,िल जाता है, आप भी अपने मित्रों को Referral Code शेयर कर सकते है। यदि आपको Paynearby Ka Referral Code किसी व्यक्ति को देना हो तो अपना स्वयं का Paynearby से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साझा करे, आपका मोबाइल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही पेनियरबॉय का रेफरल कोड है। यदि आप स्वयं किसी को रेफर करते है तो, आपको प्रत्येक रेफरल पर पेनियरबॉय द्वारा बोनस रूप में कैशबैक दिया जायेगा। रेफरल कोड को शेयर करने की कोई मर्यादा नहीं है, आप कोई भी माध्यम कोई भी व्यक्ति को रेफर कर सकते है।

इसे भी पढ़े : Paytm ka ATM App Download

Paynearby ka Referral Code

Services Available in Paynearby App

Paynearby App में सफलतापूर्ण रजिस्ट्रेशन करने के बाद आधार के सहायता से कॅश विथड्रावल, बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी एटीएम के माध्यम से कॅश विथड्रावल, रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते है।

निचे सभी सेवाओं की सूचि दी हुई है –

इसे भी पढ़े : Paynearby Retailer ID Registration Price

Banking Services –

  1. AEPS (Aadhar banking) : AEPS Service का उपयोग करके कॅश विथड्रावल, बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसी वित्तीय लेनदेन किया जा सकता है। इस प्रकार के ट्रांसक्शन्स करने के लिए कस्टमर के खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है। आधार लिंकिंग किये बिना लेनदेन करना नामिमकीन है।
  2. Aadhar Pay :  Aadhar Pay सर्विस के माध्यम से कॅश विड्राल करने से रिटेलर को कोई कमीशन नहीं मिलता, बल्कि रिटेलर को MDR Charge देना पड़ता है। इसलिए जब आवश्यक हो तभी Aadhar Pay Service का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ेRapipay Retailer Registration Referral Code 2022 – Rs. 200 Bonus

Other Free Services – 

  1. Payment Collection using QR Code : QR से भी पेमेंट कलेक्ट कर सकते है। ये भी सर्विस चार्जएबल है। 
  2. Bill Payment : BBPS System के माध्यम से भारत में भरे जाने वाले सभी प्रकार के बिल भुगतान कर सकते है। 
  3. DTH and Mobile Recharge : अपने अड़ोस पड़ोस के ग्राहकों के मोबाइल और DTH भी रिचार्ज कर सकते है और 2% तक आकर्षक कमीशन प्राप्त कर सकते है। 
  4. Cash Collection : 40 से अधिक ऑपरेटर्स का कॅश कलेक्शन का काम कर सकते है। 
  5. Loan Products : Paynearby के माध्यम से लोन के लिए भी आवेदन कर सकते है। 

Paynearby App में दी जाने वाली Commission के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

इसे भी पढ़े : Paynearby Yes Bank CSP Registration Online.

Addon Services –

  1. Mini ATM : Paynearby द्वारा 2 प्रकार के ATM डिवाइस प्रदान किये जाते है – PAX D180 और Morefun MP63. इन दोनों उपकरणों एप्प के माध्यम बुक किया जा सकता है।
  2. IRCTC : IRCTC ID के सहायता से ट्रैन टिकट बुक कर सकते है।
  3. NSDL PAN Card : NSDL PAN सर्विस के माध्यम से लोगो के लिए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इसका आवेदन की प्रक्रिया 100% पेपरलेस है और किसी प्रकार के दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।

ये भी पढ़े :

Paynearby Referral Code –

रेफरल कोड : 9422030311

Relipay Registration

Retailer | Distributor | Partner ID Available

Highest AEPS Commission | Lowest DMT Charges | Quick Approval | Best Support

WhatsApp Only : +919834754391 — 8AM – 11PM (Always Available)