AEPS

इसलिए मैं मोरफो फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस इस्तेमाल करना पसंद करता हूँ।

Morpho MSO 1300 Review

कोई भी फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस हर व्यक्ति के लिए उचित नहीं होता, काम करने का तरीका, काम करने की जगह और और कितना फ़ास्ट काम करना है, इसके अनुसार आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर खरीदना चाहिए। इस पोस्ट में Morpho Fingerprint Scanner का रिव्यु करने वाले है।

शायद आपको यह पता होगा की भारत में सबसे ज्यादा Morpho Fingerprint Scanner मशीन का उपयोग आधार प्रमाणीकरण के लिए किया जाता है। इस डिवाइस की ख़ास बात यह की इसका फिंगर स्कैन करने की क्षमता बहुत ही अच्छा है। इससे आपके कार्य को गति मिल जाता है।

यदि कस्टमर के उँगलियाँ सही तरह से स्कैन नहीं हो रहे है तो निचे लिंक पर दिए आर्टिकल पढ़े। – इस ट्रिक से बूढ़े-बुजुर्गों का भी फिंगर सही तरह से स्कैन होगा। 100% Working Solution[vc_empty_space height=”16 px”][vc_single_image image=”27557″ img_size=”full” alignment=”center”][vc_empty_space height=”16 px”][vc_empty_space height=”16 px”]निचे कुछ बाते दिए हुए है, जिनके वजह से आपको Morpho Fingerprint Scanner डिवाइस पसंद आ सकता है।

1) Better capturing capability | बेहतर कैप्चरिंग क्षमता

Morpho E सीरीज के सभी नए डिवाइस बेहतर कैप्चरिंग क्षमता के साथ आते है, जिससे आपके कार्य को गति मिल मिलता है और प्रमाणीकरण की आसानी से हो जाता है। जो लोग मजदूरी करते या हार्ड वर्क (कड़ी मेहनत) करते है, ऐसे लोगो का आधार प्रमाणीकरण करना थोड़ा कठिन होता है।  ऐसी स्थिति में मोरफो डिवाइस का उपयोग करना सही रहेगा। यदि उस व्यक्ति के उँगलियों के निशान पूरी तरह से मिट चुके है, तो आप कोई भी फिंगरप्रिंट स्कैनर से प्रमाणीकरण नहीं कर पाएंगे। हालाँकि, इस तरह के सिचुएशन में आप आईरिस स्कैनर (Iris Scanner) का उपयोग कर सकते है।

इसे भी पढ़े : Fingerprint scanner devices supported by RNFI

[vc_empty_space height=”16 px”]

2) ऊँगली स्कैन करने के लिए आरामदायक और उत्तम जगह

ऊँगली स्कैन करने के लिए परफेक्ट जगह होने के वजह से स्कैन करने की क्षमता बढ़ जाती है। यदि आप ग्रामीण इलाके में काम करते है, जहां शिक्षित लोगो की संख्या कम होती है, ऐसे लोकेशन के लिए मोरफो डिवाइस फायदेमंद साबित होगा।

यह भी पढ़े : How to check Morpho device Serial number in mobile

[vc_empty_space height=”16 px”]

3) आकार में छोटा

मोरफो डिवाइस आकार में छोटा होता है, जिसे पैंट के जेब में भी भरके आसानी से ले जाया जा सकता है। इसमें भी एक ड्राबैक है – यदि आप डिवाइस को इधर-उधर ले जाते है, तो वायर (केबल) टूटने की या ख़राब होने की शक्यता बढ़ जाता है। केबल ऊपर से देखने को बहुत ही मजबूत होता है, लेकिन अंदर के छोटे-छोटे जो 4 वायर होते है उनकी मजबूती कमजोर होती है।[vc_empty_space height=”16 px”]

Morpho Fingerprint Scanner device के फायदे के साथ – साथ कुछ कमियां भी है –

मोरफो डिवाइस में कुछ कमियाँ और खामियां भी होते है ——-

अगले अपडेट में —

इसे भी पढ़े : Fingerprint Scanner devices at Lower Price

[vc_empty_space height=”16 px”]

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button